छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्धा में दिखा भारत बंद का मिला-जुला असर - मोदी सरकार

कवर्धा के पंडरिया और पांडातराई नगर में भारत बंद का असर देखा गया. ग्रामीण क्षेत्रों सहित कुछ मुख्य जगहों पर भारत बंद का असर कम देखने को मिला.

कवर्धा में भारत बंद का असर
कवर्धा में भारत बंद का असर

By

Published : Dec 8, 2020, 8:19 PM IST

कवर्धा: पंडरिया और पांडातराई नगर में भारत बंद का असर देखा गया. ग्रामीण क्षेत्रों सहित कुछ मुख्य जगहों पर भारत बंद का असर कम देखने को मिला. भारत में किसान संगठन द्वारा केंद्र के मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में नगर को बंद कराया गया.

बंद के दौरान बाजार में मिला-जुला असर दिखा

कांग्रेस के पदाधिकारी नदारद दिखे. पंडरिया विकासखंड में कई दुकानें बंद दिखी तो कई दुकानें खुली रहीं. वहीं कांग्रेस कार्यकताओं ने गांधी चौक के पास जमकर नारेबाजी की.

पढ़े: महासमुंद में दिखा भारत बंद का असर, आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें रहीं बंद

मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश के किसान लामबंद है. इस कानून के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया था. जिसका कांग्रेस ने समर्थन किया. इस बंद की वजह से कवर्धा में कई दुकानें बंद रहीं. तो पंडरिया इलाके में दुकानें खुली रहीं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया था. जिसका असर जिले में दिखा. कवर्धा जिले में कई कांग्रेसी नेता, किसान नेताओं के साथ दुकानें बंद करवाते दिखे.

आपको बता दें कि कांग्रेस के साथ-साथ कई विपक्षी नेता इस कानून को काला कानून बता रहे हैं. हर तरफ इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. खास तौर पर पंजाब और हरियाणा के किसान इसका विरोध कर रहे हैं. अब बुधवार को कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति से विपक्षी दलों के नेता मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details