कवर्धा : पट्टा वितरण की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन (BJP workers surrounded the municipality in Kawardha) किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवकुमार चन्द्रवंशी समेत बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वो लोग भी थे जिनके नाम से पट्टा बन चुका है. सभी प्रदर्शनकारी नगरपालिका घेरने के लिए निकले. लेकिन महामाया मंदिर के पास पुलिस ने सभी को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल्द पट्टा वितरण करने की मांग का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा.
नगरपालिका पर गंभीर आरोप :बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका अपने किसी भी कार्य में सक्षम नही है. नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ हर काम को कवर्धा विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर (Kawardha MLA and Minister Mohammad Akbar) के इशारे पर करते हैं. नगरपालिका ने पिछले दो सालों से ना ही गरीबों के पट्टा का नवीनीकरण किया और ना ही नए हितग्राहियों को सर्वे के बाद भी पट्टा वितरण किया . पट्टा नही होने के कारण गरीब जनता प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ से वंचित तो है ही और तो और उनके घर में ना बिजली लग पा रही है और ना नल का कनेक्शन. जिससे जनता परेशान है. वहीं पिछले 06 माह से कवर्धा शहर के हितग्राहियों का पट्टा बनाकर नगरीय प्रशासन ने अपने पास रखा है. लेकिन वितरण के लिए मंत्री जी की राह देखी जा रही है.