छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्ध में बाढ़ में बहने से दादी और पोती की मौत - बोड़ला थाना प्रभारी सतेन्द्र चतुर्वेदी

flood in Kawardha: कवर्धा में दादी पोती की नदी में डूबने से मौत हो गई. नदी पार करने के दौरान जलस्तर बढ़ने से दोनों डूब गई. लगातार बारिश से नदियां उफान पर है.

flood in Kawardha
कवर्धा में नदी में बहने से दादी पोती की मौत

By

Published : Jul 24, 2022, 12:38 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं. प्रशासन लगातार लोगों को नदी, नाले, जलाशयों से दूर रहने की अपील कर रहा है बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिससे उन्हें जान से हाथ धोना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में देखने को मिला. बारिश में उफनती नदी पार करने के दौरान दादी और पोती की बाढ़ में बहने से मौत हो गई. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.(Death due to flood in Kawardha )

कहां का है मामला:बोड़ला थाना क्षेत्र के मूढ़घुसरी गांव की घटना है. शनिवार साम सागौना बाई अपनी 5 साल की पोती ज्ञानेश्वरी के साथ नदी पार कर रही थी. इसी दौरान नदी में पानी का स्तर बढ़ गया. जिससे दोनों बह गए. आसपास मौजूद लोगों के जरिए इसकी सूचना परिजनों तक पहुंची. नदी में काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला.

महासमुंद पुलिस ने सुलझा ली डबल मर्डर की गुत्थी, दो हत्यारा गिरफ्तार

झाड़ियों में फंसा मिला शव: सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. रात में अंधेरा होने के कारण दोनों का कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन रविवार सुबह जब फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ तो दादी और पोती की लाश नदी में झाड़ियों में फंसी मिली. पुलिस ने दोनों का शव नदी से बाहर निकलवाया. पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

बोड़ला थाना प्रभारी सतेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया (Bodla police station incharge Satendra Chaturvedi) शनिवार देर शाम नदी पार करने के दौरान दादी और पोती बाढ़ में बह गई थी. पुलिस की टीम ने रात दोनों की तलाश की. लेकिन पता नहीं चला. रविवार सुबह दोनों की लाश बरामद हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details