पंडरिया: कवर्धा जिले के पंडरिया नगर पंचायत में एक परिवार करंट की चपेट में आ गया जिससे एक की मौत हो गई. तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घरेलू बिजली कनेक्शन के तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. (Death due to electrocution in Pandariya )
पंडरिया में करंट लगने से मौत:कुंडा थाना प्रभारी मुकेश यादव (Kunda police station in charge Mukesh Yadav ) ने बताया कि "देर शाम डायल 112 को सूचना मिली कि ओडाड़बरी गांव में तीन लोग करंट की चपेट में आ गए हैं. कुंडा पुलिस मदद के लिए पहुंची. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नेम घृतलहरे को मृत घोषित कर दिया है. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों की हालत नाजुक बताया जा रहा है. मृत नेम धृतलहरे को करंट की चपेट से बचाने के दौरान घर के दो अन्य लोग करंट की चपेट में आ गए".