कवर्धा : दशरंगपुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपए के चोरी का माल जब्त (Stolen goods recovered from thieves in Dashrangpur) किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन चोरों को हिरासत मे लिया है. पिछले काफी समय से क्षेत्र में बड़ी चोरियां हो रही थी. लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम थी. लिहाजा पुलिस की टीम ने हर जगह अपने मुखबिर फैलाए. इसी कड़ी में दशरंगपुर पुलिस को शातिर चोर मिल गए.
कैसे पकड़ में आए चोर :दशरंगपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गोरखपुर गांव में दो बाइक में चार युवक मुंह में कपड़ा बांधकर घूम रहे हैं. ये युवक गांव के नहीं हैं. इस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी की. जिसके बाद दोनों बाइक में सवार चारों युवकों से रोककर पूछताछ की गई. चारों युवकों ने अपना नाम राजकुमार पारधी , अजय पारधी , गोलू उर्फ मंगलू पारधी और जितेंद्र पारधी बताया. ये सभी खैरागढ़ के रहने वाले (Dasrangpur police arrested four vicious thieves ) हैं.