छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दशरंगपुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बना रहे थे चोरी की योजना - दशरंगपुर में चोरों से चोरी का माल बरामद

कवर्धा की दशरंगपुर पुलिस को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल(Dasrangpur police arrested four vicious thieves ) हुई है. ये चोर नई वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे.

दशरंगपुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2022, 7:12 PM IST

कवर्धा : दशरंगपुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपए के चोरी का माल जब्त (Stolen goods recovered from thieves in Dashrangpur) किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन चोरों को हिरासत मे लिया है. पिछले काफी समय से क्षेत्र में बड़ी चोरियां हो रही थी. लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम थी. लिहाजा पुलिस की टीम ने हर जगह अपने मुखबिर फैलाए. इसी कड़ी में दशरंगपुर पुलिस को शातिर चोर मिल गए.

कैसे पकड़ में आए चोर :दशरंगपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गोरखपुर गांव में दो बाइक में चार युवक मुंह में कपड़ा बांधकर घूम रहे हैं. ये युवक गांव के नहीं हैं. इस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी की. जिसके बाद दोनों बाइक में सवार चारों युवकों से रोककर पूछताछ की गई. चारों युवकों ने अपना नाम राजकुमार पारधी , अजय पारधी , गोलू उर्फ मंगलू पारधी और जितेंद्र पारधी बताया. ये सभी खैरागढ़ के रहने वाले (Dasrangpur police arrested four vicious thieves ) हैं.

ये भी पढ़ें- चोरों का आतंक, दुकान से 3 लाख पार

पूछताछ में चोरी का खुलासा : पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ कि तो आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया. इन्होंने बताया कि चोरी के नीयत से ये लोग गांव में रेकी कर रहे थे. बीते दिनों दशरंगपुर में दो मकानों में इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपियों से चोरी का समान 72 तोला चांदी, 2 मोबाइल फोन, 2 बाइक कुल 02 लाख 10 हजार रुपये के सामान जब्त किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details