कवर्धा:जिले में 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. शाम 4 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो गया है. लॉकडाउन लगने से कुछ घंटों पहले तक बाजारों भीड़ नजर आई. लोग जरूरत का सामान खरीदने के बाजार पहुंचने लगे थे.
लॉकडाउन से पहले बाजारों में जुटी भीड़ कवर्धा में लॉकडाउन के कुछ घंटे पहले बाजारों में हलचल तेज हो गई थी. बुधवार शाम 4 बजे से 29 अप्रैल की शाम 6 बजे तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी. लॉकडाउन से पहले लोग जरूरी काम निपटाने और खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंचे.
लॉकडाउन से पहले बाजार का हाल कवर्धा में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सांसद ने दिए 5 लाख रुपये
बाजारों में सामान्य भीड़
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इससे पहले जिले में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर आने के लिए तीन दिन पहले की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था. इस वजह से भी बाजार में भीड़ सामान्य बनी हुई थी.
लॉकडाउन के दौरान सब्जी की होम डिलीवरी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सभी गतिविधियों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. पेट्रोल पंप पर आम लोगों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध रहेगा.
कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाने की तैयारी
कवर्धा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. कवर्धा में संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने 85 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 लाख रुपए दिए हैं. मंत्री जिला प्रशासन से मरीजों की पूरी जानकारी भी ले रहे हैं. मंत्री के निर्देश पर जिले में कोविड अस्पताल में 140 से बढ़कर 300 बेड बढ़ाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है.
मंगलवार को मिले 279 नए कोरोना संक्रमित
जिले में मंगलवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 796 है. अब तक कुल 12 हजार 52 मरीजों की पहचान हुई है.