कवर्धा:घर से ड्यूटी करने निकले आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत मगरदा गांव के पास की है. आरक्षक पिपरिया थाने में पदस्थ है. शनिवार को धरमपुर गांव में ड्यूटी जाने के दौरान उसकी बाइक अज्ञात चीज से टकरा गई. जिससे लोकेश गुप्ता के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच कर रही है.
कवर्धा में ड्यूटी जाने के दौरान आरक्षक की मौत: धरमपुर गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी है. विवादित स्थल पर रोजाना पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है. रात्रि ड्यूटी मृतक लोकेश गुप्ता की है. शनिवार दिन में कवर्धा में तिरंगा यात्रा में ड्यूटी करने के बाद आरक्षक नाइट ड्यूटी के लिए धरमपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान रात लगभग 8 बजे रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में मगरदा गांव के पास आरक्षक की बाइक किसी चीज से टकरा गई. आरक्षक को गंभीर चोट आई. राहगीरों ने एक्सिडेंट की सूचाना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोकेश गुप्ता को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.