कवर्धा में लगातार बारिश के बाद गांव वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. गांव में रहने वाले ग्रामीणों के कच्चे मकान बारिश से ढहने लगे हैं. जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा है. शुक्रवार देर शाम बोड़ला ब्लॉक के कोसाटोला गांव में कच्चे मकान की दीवार ढह गई जिससे 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. कबीरधाम में 12 अगस्त तक 786.8 मिमी बारिश हो चुकी है.
खेलती हुई बच्ची पर गिरी दीवार:दर्दनाक घटना जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवनी खूर्द के आश्रित ग्राम कोसाटोला की है. शुक्रवार शाम तीन साल की बच्ची दूसरे बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और बच्ची उसके नीचे दब गई. ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी का समय होने के कारण परिवार के ज्यादातर लोग खेत में रहते हैं. दीवार गिरने के बाद दूसरे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिससे बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला. बुरी तरह घायल बच्ची को एंबुलेंस की मदद से बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.