कवर्धा:जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत लोखान गांव के पास अनियंत्रित होकर एक गाड़ी पुलिया के नीचे गिर गई. इस घटना में गाड़ी में सवार 5 लोगों को गंभीर चोट आई है. सभी घायल मध्यप्रदेश के गोपालपुर के रहने वाले हैं. सभी लोग निजी काम से रायपुर जा रहे थे, इस दौरान अनियंत्रित होकर गाड़ी पुलिया के नीचे जा गिरी.
पढ़ें- बेमेतरा: अतरिया रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार, ड्राइवर की मौके पर ही मौत
लोखान गांव के पास सुबह-सुबह गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर गांव के लोगों को मिली. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से 2 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल तीन घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं सभी
पुलिस ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी, इस दौरान मोड़ के पास ड्राइवर गति नियंत्रित नहीं कर पाया और गाड़ी पुलिया से नीचे जा गिरी. सभी घायल मध्यप्रदेश के गोपालपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.