छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्धा में महिला का जला हुआ शव बरामद, मकान के अंदर शव जलाने की आशंका - कुकदुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या

कवर्धा के कुकदुर थाना क्षेत्र में महिला की जली हुई लाश मिली है. महिला अपने ही घर के कमरे में जली हुई अवस्था में (Burnt body of woman found in Kawardha ) मिली. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Burnt body of woman found in Kawardha
कवर्धा में महिला का जला हुआ शव बरामद

By

Published : May 10, 2022, 4:34 PM IST

Updated : May 10, 2022, 6:05 PM IST

कवर्धा :जिले में इन दिनों हत्या की वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं. ताजा मामला वनांचल क्षेत्र के गांव दौहानटोला का है. जहां कुकदुर थाना क्षेत्र में एक महिला की जली हुई लाश उसके घर से बरामद की गई (Woman murdered in Kukdur police station area) है. लाश के साथ महिला का मकान भी जल चुका है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और मामले की जांच शुरु की है. ऐसा बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली ही रहती थी.

कवर्धा में महिला का जला हुआ शव बरामद

कैसे हुई घटना : पुलिस के मुताबिक महिला का नाम शकिना बाई मेरावी था. जिसकी बेटी कवर्धा में रहती है. घटना के समय महिला घर पर अकेली ही थी. मंगलवार को दोपहर पड़ोसियों ने देखा कि घर से आग की लपटें निकल रही है.मकान जलता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मकान का दरवाजा सामने से बंद किया गया था. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के बाद जब घर का मुआयना किया तो सभी के होश उड़ गए. क्योंकि घर के एक कमरे में महिला का शव पूरी तरह से जल चुका (Burnt body of woman found in Kawardha) था.

ये भी पढ़ें-कवर्धा सिटी कोतवाली में व्यक्ति की लाश मिली

फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस :लाश मिलने की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस के मुताबिक अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग लगी या लगाई गई. फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. मृतिका की लड़की कवर्धा में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. जबकि महिला का पति उसके साथ नहीं रहता था.

Last Updated : May 10, 2022, 6:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details