कवर्धा :शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भिलाई से गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाबालिग को परिजन को सौंप दिया है.
कवर्धा सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि 20 दिसंबर को नाबालिग के परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि नाबालिग को कोई युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू की. घटना के दिन नाबालिग को कुछ लोगों ने दिलीप मानिकपुरी के साथ देखा था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया.