कवर्धा:वन परिक्षेत्र रेंगाखार में बायसन और भालू की मौत का मामला सामने आया है. बायसन की मौत करंट लगने से हुई है, वहीं भालू की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नेचुरल डेथ बताई गई है. बायसन की मौत के 5 आरोपियों को वन विभान ने गिरफ्तार कर लिया है. विभाग अन्य आरोपियों की तलाश कर रहा है.
बायसन की मौत के आरोपी गिरफ्तार पढ़ें- कुत्ते के हमले में घायल चीतल की वनकर्मियों ने बचाई जान
मामला कवर्धा जिले के वन परिक्षेत्र रेंगाखार के बरबसपुरा बीट के अंतर्गत कोमना गांव का है. जहां बुधवार को रेंज ऑफिसर सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान ऑफिसर ने बायसन का शव देखा. इसके कुछ ही दूरी पर भालू का शव भी मिला. रेंज ऑफिसर ने इसकी जानकारी डीएफओ दिलराज प्रभाकर को दी. बायसन की मौत की खबर से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया.
डॉग स्क्वायड के साथ वन विभाग कर्मचारी आरोपियों के घर से मिला बायसन का मीट
डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर टीम मामले की जांच में जुट गई थी. गुरुवार को बिलासपुर से डॉग स्क्वॉड और डॉक्टर को बुलाया गया था. डॉक्टर ने भालू का पोस्टमॉर्टम किया और उसकी मौत की वजह नेचुरल बताई है. जिस जगह बायसन का शव मिला था, वहां से डॉग ने स्मेल कैच कर कुछ ही दूर पर बने एक घर पर पहुंचा. उस व्यक्ति के घर से वन विभाग की टीम ने बायसन का मीट बरामद किया है. अधिकारियों ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गया है.