कवर्धा: जिले में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे लेकर जिले में 25 फीवर क्लिनिक खोले जा रहे हैं. फीवर क्लिनिक के लिए जिले के चारों विकासखण्ड में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किया गया है. कलेक्टर ने इन चिकित्सालयों का निरीक्षण भी किया.
कलेक्टर ने फीवर क्लिनिक का लिया जायजा फीवर क्लिनिक का संचालन स्वास्थ्य केन्द्र भवन से अलग किया जाएगा. इसमें सर्दी, खांसी, जुकाम और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए अलग से ओपीडी का संचालन किया जाएगा. इस क्लिनिक को कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव की दृष्टि से पूरे प्लास्टिक के परदे से ढका जाएगा. साथ ही क्लिनिक के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा के सारे प्रबंध करते हुए मास्क, ग्लब्स और सुरक्षा किट पहनने के निर्देश दिए गए हैं.
फीवरक्लिनिक पूरी सुरक्षा के साथ होगा संचालित
यहां उपचार करने वाले सभी व्यक्तियों की पिछले मार्च से लेकर अब तक के यात्रा हिस्ट्री की जानकारी ली जाएगी. सर्दी,खांसी, तेज बुखार या कोरोना वायरस के संभावित लक्षण पाए जाने पर उन्हें अपने अधिकारी को ये जानकारी देना होगी. जिले के सभी सुदूर और वनांचल क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग से फीवर क्लीनिक संचालित होने से जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव सहित उनके रोकथाम में सहयोग मिलेगा. इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. फीवर क्लिनिक जिला चिकित्सालय और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलग से संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा सभी ब्लॉक में भी फीवर क्लिनिक संचालित किए जाएंगे.
इन जगहों पर संचालित होगा फीवर क्लिनिक
- बोडला ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडला, झलमला प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पोड़ी, चिल्फी, दलदली, बैजलपुर और रेंगाखर में फीवर क्लीनिक संचालित किए जाएंगे.
- पंडरिया ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित किए जाएंगे.
- इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर, कुंडा, रुसे, मोहगांव, दुल्लापुर और दामापुर में संचालित किया जाएंगे.
- लोहारा ब्लॉक में सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर लोहारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उड़ियाकला, रणवीरपुर, रामपुर, रक्से, भिम्भोरी में संचालित किए जाएंगे.
- कवर्धा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दौरी, बम्हनी और मरका में संचालित किए जाएंगे.