छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नारायणपुर के कोड़ेनार में युवक की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव - नारायणपुर के कोड़ेनार में युवक की हत्या

नारायणपुर के कोड़ेनार में युवक का शव (youth murder in kodnar) मिला है. युवक की हत्या की आशंका पुलिस ने जताई है.

Youth murdered in Narayanpur Kodnar
नारायणपुर के कोड़ेनार में युवक की हत्या

By

Published : Apr 16, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 6:59 PM IST

नारायणपुर : जिले के छोटेडोंगर थाना के कोड़ेनार गांव में युवक का शव (youth murder in kodnar) मिला है. शव की पहचान मुकेश नाग के तौर पर की गई है. मुकेश पेशे से मिस्त्री का काम करता था. मुकेश अपने तीन साथी नरेन्द्र बरेट,बालसिंह ध्रुव और ओमप्रकाश बेलसरिया के साथ छोटेडोंगर से दिनांक 11 अप्रैल को ग्राम बेचा में माड़िया नाच देखने गया था.लेकिन 2 दिन बाद उसका शव बरामद किया गया है. परिवार के मुताबिक युवक की हत्या के बाद शव को लाकर फेंका गया है.

कैसे हुई मौत : बेचा से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कोड़ेनार में मंगलवार को मेले का आयोजन हुआ. जिसमें सोमवार 11 अप्रैल को माड़ीया नाचा चल रहा था .इसी माड़िया नाचा में शामिल होने के लिए मृतक मुकेश नाग अपने दो साथी,बालसिंह ध्रुव और ओमप्रकाश बेलसरिया के साथ बेचा से कोड़ेनार के लिए रवाना हुआ था. कोड़ेनार में देर रात तक माड़िया नाचा देखने के बाद मुकेश नाग के साथी उसे मेले में अकेला छोड़कर चले गए.इसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता. अगले दिन जब मुकेश अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरु की गई. दो दिनों तक युवक की तलाश हुई लेकिन वो नहीं मिला.

नारायणपुर के कोड़ेनार में युवक की हत्या

ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में दोस्त की हत्या, आरोपी को भेजा गया जेल

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना : दो दिन बाद ग्रामीणों ने 15 अप्रैल को बारसुर पल्ली मार्ग के छोटेबुरगुम के पास खेत में युवक का शव देखा.जिसकी सूचना कोड़ेनार पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही छोटेडोंगर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने टीम गठित कर घटना स्थल के लिए रवाना हुए. जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. छोटेडोंगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details