छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की 20 जुलाई से होगी शुरुआत

बस्तर का विश्व प्रसिद्ध दशहरा 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. 75 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर साल देश-विदेश के लोग शामिल होते हैं. आयोजन को लेकर कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गई है.

Collector meeting
कलेक्टर की बैठक

By

Published : Jul 17, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 2:29 PM IST

जगदलपुर:बस्तर का विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व शुरू होने वाला है. इस 75 दिन के दशहरा कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति ने सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार सोमवार 20 जुलाई को हरियाली अमावस्या के दिन पाठजात्रा कार्यक्रम होगा. इसके बाद 31 जुलाई को सुबह 11बजे डेरी गड़ाई पूजा होगी. 20 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए बस्तर कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. कोरोना महामारी की वजह से इस बार बस्तर दशहरा में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पूरा पालन करने के लिए आदेशित किया गया है.

बस्तर दशहरा के कार्यक्रम की सूची जारी

पढ़ें- SPECIAL: अभियान के बाद भी बस्तर में पैर पसार रहा है मलेरिया, अब तक 3500 से ज्यादा मरीज

विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व में 12 अद्भुत रस्मों को निभाने को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन 75 दिवसीय दशहरा पर्व की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है.

इस दिन होंगे कार्यक्रम-

  • 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे काछानगादी पूजा विधान.
  • 17 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कलश स्थापना पूजा विधान, जोगी बिठाई पूजा विधान.
  • 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक शाम 5 बजे से प्रतिदिन नवरात्रि पूजा विधान, रथ परिक्रमा पूजा विधान.
  • शनिवार 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक महाअष्टमी पूजा विधान, निशा जात्रा पूजा विधान.
  • रविवार 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे, शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक कुंवारी पूजा विधान, जोगी उठाई पूजा विधान, मावली परघाव विधान कार्यक्रम सम्पन्न होगी.
  • सोमवार 26 अक्टूबर सुबह 11 बजे रात्रि 5 बजे तक भीतर रैनी पूजा विधान, रथ परिक्रमा पूजा विधान.
  • मंगलवार 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक कुम्हड़ाकोट पूजा विधान, रथ यात्रा पूजा विधान.
  • बुधवार 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक काछन जात्रा पूजा विधान.
  • शनिवार 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मां दन्तेश्वरी दन्तेवाड़ा का बिदाई पूजा विधान कार्यक्रम सम्पन्न होगी.
Last Updated : Jul 17, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details