छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खेल मैदान की मांग हई पूरी, सिटी ग्राउंड और गांधी मैदान होंगी ये सुविधाएं - chhattisgarh news

कई वर्षों से खेल मैदानों की बिगड़ती हालत को देखते हुए नगर निगम ने एनएमडीसी के सीएसआर की मदद से सिटी ग्राउंड और गांधी मैदान के उन्नयन के लिए भूमि पूजन किया.

महापौर जतिन जायसवाल

By

Published : Jun 30, 2019, 8:29 AM IST

जगदलपुर : लगातार शहर के खेल मैदानों की दुर्दशा को ठीक करने की मांग खिलाड़ियों की ओर से की जा रही थी, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एनएमडीसी के सीएसआर की मदद से सिटी ग्राउंड और गांधी मैदान के उन्नयन के लिए भूमि पूजन किया गया.

खेल मैदान की मांग हई पूरी

महापौर जतिन जायसवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से खेल मैदानों की बिगड़ती हालत को देखते हुए खिलाड़ी और खेल प्रेमी मायूस चल रहे थे. जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान नहीं होने के कारण खेल प्रेमियों में भी काफी नाराजगी थी. इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने एनएमडीसी के सीएसआर मद से 4 करोड़ 75 लाख रुपये मैदान को बेहतर बनाने के लिए लगाया है. इन दो मैदान को राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए भी बेहतर माना जा रहा है.

4 करोड़ रुपए स्वीकृत

महापौर जायसवाल ने बताया कि 4 करोड़ रुपए सिर्फ सीटी ग्राउंड की दशा को सुधारने के लिए स्वीकृत किया गया है, जबकि 75 लाख रुपए गांधी मैदान को सुसज्जित बनाने के लिए निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था देने के लिए ग्राउंड में पैवेलियन, केंटिन, बैठने की व्यवस्था, चेंजिंग रूम और टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा. साथ ही ग्राउंड में टिकट वितरण के लिए विशेष रूप से टिकट काउंटर बनाये जाएंगे. इसके अलावा गांधी मैदान मे रेस्ट रूम, दर्शको के बैठने की व्यवस्था और 12-12 फीट की वायर मेस लगाया जाएगा.

इस भूमि पूजन के कार्यक्रम मे बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल समेत सांसद दीपक बैज जगदलपुर विधायक और निगम के महापौर समेत स्थानीय जनप्रतिनीधि और खिलाड़ी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details