जगदलपुर :छत्तीसगढ़ वन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद बस्तर में लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए (timber smugglers active in sukma) हैं. मंगलवार को जंगल से कटाई किए गए चिरान की तस्करी करते एक तस्कर को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दरभा वन परिक्षेत्र के कापानार इलाके में लकड़ी तस्कर सक्रिय (Wood smugglers active in Kapanar area) था. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर ने दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-बलरामपुर लकड़ी तस्करी: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी सहित वाहन किया जब्त, तस्कर फरार