जगदलपुर:बस्तर जिले में जगदलपुर शहर के नजदीक संदिग्ध हालत में एक महिला का शव मिला है. शव के गले और चेहरे में निशान भी मिले हैं. परिजनों का आरोप है कि महिला शौच करने गई थी. उसी दौरान उसके साथ कुछ गलत काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा. (Woman dead body found near Jagdalpur city )
हाल ही में बच्चा लिया था गोद:यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मेटगुड़ा इलाके का है. इलाके के लोगों और महिला के परिजनों ने बताया कि, "महिला बुधवार की सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए नर्सरी की तरफ गई थी. महिला विवाहित है. उसका पति शहर के एक दुकान में काम करता है. इन्होंने हाल ही में एक 6 महीने के बच्चे को भी गोद लिया था. महिला सुबह सुबह पति के पास अपने बच्चे को छोड़कर शौच के लिए गई थी. काफी देर बाद भी जब महिला नहीं लौटी तो उसके पति और आसपास के लोग उसे नर्सरी की तरफ ढूंढने गए.