जगदलपुर :आपने हेरा फेरी मूवी तो देखी होगी जिसमें मशहूर कलाकार अक्षय कुमार 25 दिन में अपने पैसे डबल करने के चक्कर में अपना पूरा धन दौलत डूबा देता है. अक्षय कुमार के साथ ही अन्य कलाकारों को भी चूना लगाकर पैसा डबल करने वाली कंपनी फरार हो जाती है. इस फिल्म में सभी बर्बाद हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में भी देखने को मिला है. जहां पैसा डबल करने के नाम पर 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. हालांकि धोखाधड़ी करने वाले 2 महिला आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया (woman arrested for cheating Jagdalpur man) है. बस्तर पुलिस ने सभी को सावधान रहने की चेतावनी भी दी है।
क्या है पूरा मामला : नगरनार थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी किशोर पुजारी ने शिकायत दर्ज की थी कि मोबाइल के माध्यम से राशि 2 गुना करने के नाम पर उससे 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिसके बाद बस्तर पुलिस ने अपराध दर्ज कर साइबर सेल की सूचना पर टीम का गठन किया.