छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

हेराफेरी फिल्म की तर्ज पर पैसे डबल करने का झांसा, जगदलपुर के शख्स ने गवाएं पैसे - woman arrested for cheating Jagdalpur man

जगदलपुर में पैसे डबल करने के नाम पर एक लाख की ठगी की घटना हुई थी. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को धर दबोचा (woman arrested for cheating Jagdalpur man) है.

The hoax of doubling money on the lines of the film Hera Pheri
हेराफेरी फिल्म की तर्ज पर पैसे डबल करने का झांसा

By

Published : May 13, 2022, 7:20 PM IST

जगदलपुर :आपने हेरा फेरी मूवी तो देखी होगी जिसमें मशहूर कलाकार अक्षय कुमार 25 दिन में अपने पैसे डबल करने के चक्कर में अपना पूरा धन दौलत डूबा देता है. अक्षय कुमार के साथ ही अन्य कलाकारों को भी चूना लगाकर पैसा डबल करने वाली कंपनी फरार हो जाती है. इस फिल्म में सभी बर्बाद हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में भी देखने को मिला है. जहां पैसा डबल करने के नाम पर 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. हालांकि धोखाधड़ी करने वाले 2 महिला आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया (woman arrested for cheating Jagdalpur man) है. बस्तर पुलिस ने सभी को सावधान रहने की चेतावनी भी दी है।

हेराफेरी फिल्म की तर्ज पर पैसे डबल करने का झांसा

क्या है पूरा मामला : नगरनार थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी किशोर पुजारी ने शिकायत दर्ज की थी कि मोबाइल के माध्यम से राशि 2 गुना करने के नाम पर उससे 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिसके बाद बस्तर पुलिस ने अपराध दर्ज कर साइबर सेल की सूचना पर टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें -ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिए लाखों रुपयों की ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल से हुई गिरफ्तारी :कॉल ट्रैस करने पर नंबर पश्चिम बंगाल का मिला. जिसके बाद टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया था. जहां टीम ने आरोपी के निवास में घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपियों को धर (Jagdalpur Cyber ​​Police caught from West Bengal) दबोचा. पूछताछ में आरोपी पूजा मिश्रा और पुष्पा राय ने राशि दोगुना करने का झांसा देकर राशि अपने खाता में जमा कराने की बात कबूली है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

ठगी करने वाली दोनों महिला गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details