छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कांकेर के माकड़ी में पशु बलि के बाद बिगड़ा माहौल, ग्रामीण पर कार्रवाई की मांग - Kanker Makdi Gram Panchayat

कांकेर के माकड़ी देवी मंदिर में पशु बलि के बाद माहौल खराब हो (Kanker Makdi Gram Panchayat) गया है. ग्रामीण अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं.

Violent environment after animal sacrifice in Kanker Makdi
कांकेर के माकड़ी में पशु बलि के बाद बिगड़ा माहौल

By

Published : Apr 27, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 1:15 PM IST

कांकेर :जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत माकड़ी सिंगराय के देवी मंदिर में एक ग्रामीण ने बकरे की बलि दे (Case of animal sacrifice in Makdi Gram Panchayat ) दी है. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि कुंड के पानी से ही मंदिर से जुड़े सभी सात्विक कार्य किए जाते हैं.लेकिन अब बकरे के बलि के बाद उसका रक्त पानी में चले जाने के कारण पूरा कुंड ही अपवित्र हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले कभी भी गांव के इस मंदिर में किसी पशु या पक्षी की बलि नहीं गई थी. लेकिन एक ग्रामीण की नासमझी के कारण अब पूरा कुंड दूषित हो गया है. वहीं ग्रामीणों को किसी अनहोनी का डर भी सता रहा है.

कांकेर के माकड़ी में पशु बलि के बाद बिगड़ा माहौल

पुलिस से की शिकायत: गांव के सरपंच और ग्रामीण पुलिस के पास इस बात की शिकायत लेकर पहुंचे. जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया बंशीलाल यादव को ग्रामीण दूसरे गांव से मवेशी चराने के लिए लेकर आए थे. उसे ग्रामीणों ने खाने कमाने के लिए कुछ जमीन भी दी थी. अब वह न तो बैल चराता है और न ही गांव के नियमों को मानता (Kanker Makdi Gram Panchayat) है. ग्रामीणों ने जो जमीन उसे दी है उसे वो बेच रहा है. इसलिए उसके द्वारा किए गए कृत्य को देखते ग्रामीण गांव की जमीन उसके कब्जे से वापस लेना चाहते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बंशीलाल यादव को दी गई जमीन को वापस करवाकर उसे शासकीय जमीन घोषित किया जाए.

Last Updated : Apr 28, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details