छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बीजापुर में शहरी नक्सली नेटवर्क का भंडाफोड़, विस्फोटक सप्लाई करने वाले 5 अरेस्ट

नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले पांच लोगों को तेलंगाना की करीमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त (Explosive material seized from Naxalite allies) की गई है.

Urban Naxalite network busted in Bijapur
बीजापुर में शहरी नक्सली नेटवर्क का भंडाफोड़

By

Published : Apr 23, 2022, 2:50 PM IST

बीजापुर : नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामान खरीद कर कर पहुंचाने वाले बीजापुर जिले के पांच लोगों को तेलंगाना पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये सभी करीमनगर-हैदराबाद रोड पर बने टोल पर गोला बारुद ले जाते धरे गए. पकड़े गए लोगों के नक्सली केंद्रीय समिति के सदस्य कट्टा रामचंद्ररेड्डी उर्फ ​​राजूदादा उर्फ ​​विकल्प, राज्य समिति सदस्य कूकाती वेंकट उर्फ ​​विकास, क्षेत्र मंडल समिति के सदस्य नागेश और भोपालपट्टनम तहसील रुद्रराम पंचायत सचिव कोरम विजय के साथ संबंध हैं.

कहां करना चाहते थे वारदात : गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने रिजर्व फॉरेस्ट में ब्लास्ट करने के लिए विस्फोटक (Big Naxalite conspiracy failed in Chhattisgarh)मंगवाया था. आरोपियों के पास से डेटोनेटर की 14 पेटी, सेफ्टी फ्यूज वायर के 7 बंडल, ढीले बंडल के 4 कॉइल, 1.45 लाख नकद, 4 मोबाइल, एक शिफ्ट डिजायर और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है.

तेलंगाना पुलिस ने नक्सली सहयोगियों को पकड़ा

गिरफ्तार लोगों की नक्सलियों से दोस्ती : बताया जा रहा है कि आरोपी चिन्नाराव और कोरम विजय दोस्त हैं . उनके मद्देड एरिया डिवीजनल कमेटी के सदस्य कट्टा रामचंद्ररेड्डी उर्फ ​​राजू दादा, सीसी सदस्य विकल्प, एससी मेंटर विकास और एक अन्य माओवादी नेता रमेश के साथ संबंध हैं. चिन्नाराव ने कहा कि विजय नक्सलियों को गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहे थे और उन्होंने रुपए की मांग भी की थी.

छत्तीसगढ़ में दहशत फैलाने की थी योजना : नक्सलियों ने विस्फोटक के साथ पैसों की भी मांग की थी. जिसका इंतजाम करके ये सभी तेलंगाना आए और लोकल मदद से विस्फोटक सामग्री खरीदा. चिन्नाराव, विजय और जेसीबी के नेतृत्व वाले बेज जानकी ने क्रॉस रोड पर राज्यसभा के माध्यम से विस्फोटक खरीदने का सहारा लिया. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक राज्यसभा ने अन्य आरोपियों से संपर्क किया. विस्फोटक इकट्ठा (Explosive material seized from Naxalite allies) किए. लेकिन छत्तीसगढ़ जाते समय सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details