जगदलपुरःबस्तर में लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने आज अपने ही संघ के पूर्व सदस्य व पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शहर के सीरहासार चौक मे बकायदा संघ के सदस्यों (Union Members) ने अपने पूर्व सदस्य प्रभुनाथ पाणीग्राही की तस्वीर लगा कर उस पर चप्पलों की बौछार की. महिला कर्मचारियों ने सिंदूर, चूड़ी, माला पहना कर अनोखा विरोध-प्रर्दशन किया.
बस्तर में अपने ही कर्मचारी की प्रतीकात्मक पिटाई अपने ही संघ के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर दुष्प्रचार करने से नाराज कर्मचारियों ने इस तरह का विरोध-प्रदर्शन (Protest) किया और प्रभुनाथ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (Preventive Action) करने की मांग को लेकर तहसीलदार तथा बस्तर एसपी (SP) को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का आरोप है कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के सदस्य प्रभुनाथ पाणिग्रही को प्रचार सचिव के पद पर नियुक्त किया गया. प्रभुनाथ पाणिग्रही आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) में स्वीपर के पद पर पदस्थ हैं.
बिलासपुर में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर को क्यों जड़ा तमाचा?
सदस्यों की शिकायत पर हटाए गए थे पद से
नियुक्ति होने के बाद से ही संघ के सदस्यों के साथ प्रभुनाथ के द्वारा अभद्र व्यवहार (Indecent Behavior) किया जा रहा था. जिसकी वजह से संघ के अन्य सदस्य प्रभुनाथ से नाराज चल रहे थे. सदस्यों की नाराजगी को देखते हुए संघ के पदाधिकारियों ने प्रभुनाथ को पद से हटा दिया. उसके बाद प्रभुनाथ ने स्कूल, आश्रम चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के नाम से नया संघ का पंजीयन करा लिया. इसके बाद प्रभुनाथ अपने लेटर पैड से अनेकों बार सोशल मीडिया के माध्यम से बदले की भावना से कर्मचारी संघ के सदस्यों के खिलाफ टिप्पणी शुरू कर दी.
साजिश के तहत प्रभुनाथ ने संघ के खिलाफ पुलिस में दो बार मामला भी दर्ज करा दिया. दोनों ही मामलों की जांच में पुलिस ने प्रभुनाथ द्वारा लगाए सभी आरोपों को निराधार पाया. वहीं, प्रभुनाथ ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस पूरे मामले को लेकर आज देर शाम को शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने प्रभुनाथ के खिलाफ इस तरह का विरोध-प्रदर्शन किया.