छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

केंद्रीय संचार मंत्री ने किया दंतेवाड़ा का दौरा, हर गांव तक 4G नेटवर्क पहुंचाने की कही बात - Danex Factory of Dantewada

केंद्रीय संचार मंत्री देवुसिंह चौहान (Union Communications Minister Dewoo Singh Chouhan) ने आकांक्षी जिला दंतेवाड़ा का दौरा किया. उन्होंने केंद्र की योजनाओं की समीक्षा भी की.

Union Minister of Communications visited Dantewada
केंद्रीय संचार मंत्री ने किया दंतेवाड़ा का दौरा

By

Published : Apr 19, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:25 PM IST

दंतेवाड़ा :केंद्रीय संचार मंत्री देवुसिंह चौहान (Union Communications Minister Dewoo Singh Chouhan )दो दिवसीय प्रवास के दौरान सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी के दर्शन कर मां दंतेश्वरी से प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. देवू सिंह ने सर्वप्रथम प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों का जायजा लिया. जिसके बाद मंत्री ने कुछ जगहों का दौरा भी किया. मंत्री ने जिले में चलाए जा रहे गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत बस्तर की संस्कृति कल्चर को बचाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवभूमि का जीर्णोद्धार की प्रशंसा की.

केंद्रीय संचार मंत्री ने किया दंतेवाड़ा का दौरा

डेनेक्स कपड़ा फैक्ट्री की सराहना :केंद्रीय संचार मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सारे मंत्रिमंडल के मंत्रियों को देश के 118 आकांक्षी जिलों की स्थिति की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी है. छत्तीसगढ़ में 10 आकांक्षी जिले हैं. जिसमें आठवें नंबर पर दंतेवाड़ा जिला है. दंतेवाड़ा जिले को अन्य विकसित जिले से कॉम्पटीशन करने के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं . जल्द ही विकास की श्रेणी में दंतेवाड़ा आगे बढ़े यह उनका प्रयास होगा. मंत्री ने डेनेक्स कपड़ा फैक्ट्री की भी जमकर सराहना की है.

हर गांव तक पहुंचेगी कनेक्टिविटी :केंद्रीय संचार मंत्री होने के नाते उन्हें पहले से ही जानकारी मिली है कि दंतेवाड़ा के 51 गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है . इसके लिए मंत्री ने कहा कि जिले के हर गांव तक 4G नेटवर्क पहुंचाया जाएगा. चाहे इसके लिए जितनी भी खर्च हो. आकांक्षी जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली और पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार जिले को अलग से राशि जारी कर रही है.

जिले के विकास से देश का विकास :जिले का विकास होने से राज्य का और राज्य का विकास होने से देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की रचना बीजेपी ने की है, इसलिए केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ के विकास की चिंता है, लेकिन आकांक्षी जिले का विकास करना सिर्फ केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. राज्य सरकार को भी विकास कार्यों में सहभागिता निभाते हुए मानिटरिंग करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान ने कहा कि बीएसएनएल जो पिछली सरकारों के स्पेक्ट्रम घोटालों से घाटे में थी उसके वजह से नुकसान में चल रहा था आज मुनाफे में हैं. आज भारत में बना 4G शुरू हो गया है . सभी जगह इसकी सुविधा मिलेगी . बस्तर में भी सभी को इस की सुविधा दी जाएगी.

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details