छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट में एहतियात के साथ 30 दिन बाद काम शुरू - एनएमडीसी में काम शुरू

जगदलपुर की नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में 30 दिनों के बाद आखिरकार काम शुरू कर दिया गया है. 20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में मिली रियायत के तहत एनएमडीसी स्टील प्लांट को काम करने की छूट मिली है. फिलहाल आधे मजदूरों से कंपनी काम करवा रही है.कोरोना से निपटने के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है.

Work begins with precaution at NMDC Steel Plant in Jagdalpur
एहतियात के साथ एनएमडीसी स्टील प्लांट में काम शुरू

By

Published : Apr 22, 2020, 3:54 PM IST

जगदलपुर: नगरनार के निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में 30 दिनों के बाद काम शुरू हो गया है. कोरोना से एहतियात बरतते हुए फिलहल 6 हजार मजदूरों की जगह आधे मजदूरों को ही काम पर बुलाया गया है. प्लांट के भीतर जाने के लिए सावधानी बरती जा रही है. एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. साथ ही गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मजदूरों को प्लांट में एंट्री दी जा रही है. इसके साथ ही मास्क और हाथ धोने की व्यवस्था भी प्लांट ने कर रखी है.

NMDC स्टील प्लांट में सुरक्षा के साथ काम शुरू

कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन की वजह से एनएमडीसी स्टील प्लांट का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद किया गया था. प्लांट में अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 6 हजार मजदूर काम करते हैं. कोरोना की वजह से पिछले 30 दिनों तक काम पूरी तरह बंद किया गया था. लेकिन 20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में मिली रियायत के तहत एनएमडीसी स्टील प्लांट को फिर से खोला गया और काम शुरू करने की इजाजत मिली है.

कोरोना से बचाव के लिए प्लांट पूरी तरह तैयार

एनएमडीसी स्टील प्लांट के मीडिया प्रभारी अहमद रफीक ने बताया कि 'छूट के तहत यहां निर्माण कार्य शुरू किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं. हालांकि ज्यादातर एनएमडीसी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. मजदूरों की संख्या भी सीमित कर दी गई है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों से आने वाले लोगों के लिए फायर ब्रिगेड के दो वाहन सैनिटाइजेशन के लिए लगाए गए हैं. जहां से सैनिटाइज होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details