बीजापुर :छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है. इसी कड़ी में गोरना के जंगलों से एरिया डॉमिनेशन के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार (two naxalites arrested in bijapur) किया है. गिरफ्तार किए गए पहले नक्सली का नाम मंगु उरसा है. मंगु 12 नवंबर 2013 को विधानसभा चुनाव के दौरान मनकेली मे सुरक्षा डयूटी में लगे पुलिस बल पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. दूसरा नक्सली गुंडी बदरैया है. जिसे कोबरा 204 और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में चिंतावागु नदी किनारे से गिरफ्तार किया है. गुंडी 22 जून 2019 को जीड़पल्ली ग्रामीण के घर से घरेलू सामग्री,राशन, मवेशी लूटने की घटना में शामिल था. दोनों ही नक्सलियों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है.
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने नक्सली स्मारक भी किया ध्वस्त
बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ (two naxalites arrested in bijapur) रखा है. इसी कड़ी में दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों का स्मारक ध्वस्त :मिरतुर थाना से डीआरजी बल ग्राम बेचापाल, इंड्रीपाल की ओर गश्त सर्चिंग हेतु निकली थी. गश्त में निकली पुलिस पार्टी ने एंडरीपाल के जंगलों में नक्सली स्मारक देखा. जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर (Bijapur Police demolished Naxalite monument)दिया. भोपालपट्टनम,ऊसुर, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लॉक के कई थाना क्षेत्रों में नक्सली सर्च अभियान शुरु है. जिसके कारण नक्सली गतिविधियों में कमी देखी जा रही है.