बस्तरः प्रदेश की राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बस्तर में कोरोना जांच तेज कर दिया गया है. करोना जांच दल की तैनाती जिले के विभिन्न जगहों पर की गई है. बस्तर शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एयरपोर्ट और सीमावर्ती क्षेत्रों में इस दल को तैनात किया गया है.
Third Wave Of Corona In Chhattisgarh: बस्तर में कोरोना की जांच में तेजी, एलर्ट मोड में प्रशासन - कोरोना जांच दल की तैनाती
प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुए बस्तर में कोरोना जांच तेज कर दिया गया है. कोरोना जांच दल की तैनाती जिले के विभिन्न जगहों पर की गई है. बस्तर शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एयरपोर्ट और सीमावर्ती क्षेत्रों में इस दल को तैनात किया गया है.
राहगीरों की भी की जा रही है जांच
बस्तर में राहगीरों की भी कोरोना जांच की जा रही है. जांच दल की तैनाती कर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर में कोरोना के 39 एक्टिव केस हैं. इसमें 5 का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है और बाकी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.
इस क्रम में चल रहे जांय में दल ने एंटीजन और RTPCR टेस्ट शुरू कर दिए हैं. टीम ने दिन में 100 से अधिक लोगों का जांच का लक्ष्य रखा है. बस्तर में कम संख्या में कोरोना के मामले मिल रहे हैं लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने को कहा है.