जगदलपुर: बोधघाट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है. यहां शराब दुकान को अज्ञात चोरों ने आधी रात को निशाना (Lakhs stolen in Jagdalpur liquor shop) बनाया है. चोरों ने गीदम रोड स्थित देशी विदेशी शराब दुकान से 10 लाख रुपये की चोरी का घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बढ़ सकता है नकद राशि का आंकड़ा : जानकारी के मुताबिक चोरी हुए नकद राशि का आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें सभी थाना प्रभारी के साथ फॉरेंसिक टीम और साइबर के साथ डॉग स्क्वायड को लेकर आसपास के इलाकों की छानबीन की जा रही है. आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.