कांकेर :सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कांकेर को उपतहसील की सौगात दी है. चारामा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश ने चारामा के लखनपुरी गांव को उपतहसील का दर्जा (Lakhanpuri village of Kanker now sub block) दिया. जिसके बाद लखनपुरी गांव में लोगों के चेहरों में मुस्कान लौट आई. इस कार्यक्रम को विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने भी संबोधित किया.
करोड़ों के विकास कार्यों का ऐलान :सीएम भूपेश बघेल ने राजीव मितान क्लब सदस्य (Rajiv Mitan Club Member) एवं महिला शक्ति सम्मेलन में भी शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने 183 करोड़ 06 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इनमें 64 करोड़ 22 लाख रूपये के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 118 करोड़ 84 लाख रूपए के 40 कार्यों का लोकार्पण (Development works worth crores to Kanker) शामिल हैं.
प्रदेश सरकार के योजनाओं की तारीफ :सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में अच्छा काम कर रही है. कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों एवं माताओं को गर्म भोजन दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से हाट-बाजारों में मरीजों को उपचार मिल रहा है. इसकी शुरूआत बस्तर संभाग से हुई थी, जिसे पूरे राज्य में क्रियान्वित किया गया है.
ये भी पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल का कांकेर दौरा, झलमलको लयाह लयोर घोटुल रच्चा में हुए शामिल
हितग्राहियों को दी सौगात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में चारामा विकासखण्ड के ग्राम तारसगांव के ईश्वरी स्व-सहायता समूह एवं ग्राम उड़कुड़ा जोगी स्व-सहायता समूह को कचरा कलेक्शन एवं पृथककरण के लिए ई-रिक्शा की चाबी सौंपी. नारी जागरण महिला स्व-सहायता समूह गोटीटोला एवं अन्नपूर्णा महिला स्व-सहायता समूह कुर्रूभाट को किराना व्यवसाय हेतु 01-01 लाख रूपये का चेक भी दिया गया.