जगदलपुरः विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रथ परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है. फूलों से सजे चार चक्के के रथ को जगदलपुर और तोकापाल तहसील के 36 गांवों से पहुंचे लगभग 400 ग्रामीण इस रथ को खींचकर परिक्रमा (circumambulation) लगाते हैं. करीब 40 फीट ऊंचे व कई टन वजनी इस रथ को बनाने में सैकड़ों आदिवासी जुटते हैं. महज 20 से 25 दिनों में इस विशालकाय रथ (giant chariot) को तैयार करते हैं. ऐतिहासिक रथ परिक्रमा (Historical Chariot Parikrama) के दौरान रथ पर माई दंतेश्वरी के छत्र (Chhatras of Mai Danteshwari) को विराजमान कराया जाता है.
दरअसल, बस्तर दशहरा कि इस अद्भुत रस्म की शुरुआत 1410 ईसवी में तत्कालीन महाराजा पुरुषोत्तम देव के द्वारा की गई थी. महाराजा पुरुषोत्तम देव ने जगन्नाथ पुरी जाकर रथपति की उपाधि प्राप्त की थी. जिसके बाद से अब तक यह परंपरा अनवरत इसी तरह चले आ रही है. दशहरे के दौरान देश में एकलौती इस तरह की परंपरा को देखने हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग बस्तर पहुंचते हैं. बस्तर के विशेष जानकार हेमंत कश्यप ने बताया कि काकतीय नरेश पुरुषोत्तम देव ने एक बार जगन्नाथपुरी (Jagannathpuri) तक पैदल तीर्थ यात्रा कर मंदिर में स्वर्ण मुद्राएं (gold coins) और स्वर्ण आभूषण (gold jewelery) आदि सामग्री भेंट में अर्पित की थी.
यहां राजा पुरषोत्तम देव को रथपति की उपाधि से विभूषित किया गया था. जब राजा पुरषोत्तम देव पूरीधाम से बस्तर लौटे तब उन्होंने धूमधाम से दशहरा उत्सव (Dussehra festival) मनाने की परंपरा का शुभारंभ (start of tradition) किया. तभी से गोंचा पर्व और दशहरा पर्व में रथ चलाने की प्रथा चल पड़ी. बस्तर दशहरा में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन से सप्तमी तक रथ को खींचने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में जगदलपुर और तोकापाल तहसील के 36 गांव के ग्रामीण यहां पहुंचते हैं. 1400 ईसवी में राजा पुरुषोत्तम देव द्वारा आरंभ की गई रथ परिक्रमा (chariot circumambulation) की इस रस्म को 600 सालों बाद भी बस्तरवासी उसी उत्साह के साथ निभाते आ रहे हैं.
पाट जात्रा रस्म है प्रमुख कार्यक्रम