बीजापुर : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस बल को अहम सफलता हाथ (Nine Maoists arrested in Bijapur) लगी है. गिरफ्तार माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. तेलंगाना सीमा से लगे थाने पामेड़ द्वारा चेरला-पामेड़ मार्ग पर मोबाइल चेक प्वाइंट के दौरान 7 नक्सली जबकि केंद्रीय रिजर्व फोर्स ई 151 पामेड़ एवं कोबरा 204 ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान गंगालूर थाना के इलाके जारपल्ली के जंगलों से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
तेलंगाना सीमा से 7 माओवादी अरेस्ट : मिली जानकारी के अनुसार थाना पामेड़ एमसीपी टीम ने सोमलू कारम , मंगू पूनेम ,लेकाम कमलू , लक्ष्मण कारम , लखमा कारम , सोढ़ी देवा जो कि एड़समेट के निवासी है. इन्हें रास्ते में रोककर पूछताछ की. लेकिन पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में (Action of Bijapur Police and CRPF ) ले लिया.