छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा युवक, CCTV में कैद हुई घटना - incident captured in CCTV

जगदलपुर में एक सड़क हादसे (road accident in jagdalpur) में बाल बाल युवक बच गया. यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू (Uncontrollable car in Jagdalpur) होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Road accident incident caught on CCTV at jagdalpu
जगदलपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jul 12, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 7:18 PM IST

जगदलपुर: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात बेकाबू कार से एक युवक की जान बाल बाल (road accident in jagdalpur) बची. एक कार ड्राइवर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए प्रेस कार्यालय के सामने पहुंचा और पास में खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में वहां मौजूद एक शख्स बाल-बाल बच गया. जबकि कार के परखच्चे उड़ गए. पूरी घटना प्रेस कार्यालय में लगे सीसीटीवी (Road accident incident caught on CCTV) के कैमरे में कैद हो गई.

CCTV में हादसा LIVE

यह हादसा हिंदसत प्रेस कार्यालय के पास हुई. बीती रात करीब 1 बजे हिंगलाजिन मंदिर रोड से आती हुई एक तेज रफ्तार कार सीधे हिंदसत प्रेस कार्यालय के बगल की गली में कार से टकरा गई. कार काफी रफ्तार में आई और उसने खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मारी. इस घटना में एक युवक भी बाल-बाल बचा, दरसअल युवक उसी सड़क पर फोन बात कर रहा था. उसके सामने से ही तेजी से कार घुसी और खड़ी कार को टक्कर मारी, हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आरोपी कार चालक गाड़ी को रिवर्स कर वहां से चलता बना. इस दौरान राहगीर और आसपास के लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने तेज रफ्तार से कार को बोधघाट थाना रोड पर आगे बढ़ा दिया. जिस कार को नुकसान हुआ है उसके मालिक ने इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कार मालिक के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, वही पुलिस ने अज्ञात आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था. जिसने तेज रफ्तार में कार चलाकर खड़ी कार को टक्कर मारी.हालांकि अब तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है. इस वजह से घटना की सही जानकारी नहीं लग पाई है.

जगदलपुर में बीते कई दिनों से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. 2 दिन पहले ही कोतवाली पुलिस ने देर रात कार में हथियार लेकर घूम रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया गया है कि ये सभी युवक राहगीरों से नशे की हालत में मारपीट कर रहे थे.

Last Updated : Jul 12, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details