छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जगदलपुर NH30 में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत - दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत

जगदलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाइवे 30 में रोड एक्सीडेंट में पांच युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुलिस जवान भी हैं.

Jagdalpur Road Accident
जगदलपुर नेशनल हाइवे में सड़क हादसे में मौत

By

Published : Aug 19, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:09 PM IST

जगदलपुर: रायपुर जगदलपुर एनएच 30 में शुक्रवार सुबह करीब पौने तीन बजे पायल ट्रेवल्स व चारपहिया वाहन में टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक घायल हो गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया. मृतकों की पहचान दिनेश सेठिया, गौतम गाइन (मारकेल), सचिन सेठिया (नगरनार), अभिषेक सेठिया (जगदलपुर), शाकिब खान (छिंदगढ़ जिला सुकमा) निवासी के तौर पर हुई है. बस में सवार 35 यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Jagdalpur Road Accident

जगदलपुर नेशनल हाइवे में सड़क हादसे में मौत

जगदलपुर में पायल ट्रेवल्स की बस का एक्सीडेंट:जगदलपुर CSP हेमसागर सिदार ने बताया "घटना सुबह लगभग 3.30 बजे जगदलपुर से रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेटावाड़ा के पास हुई. देर रात वाहन क्रमांक CG 17 KW 6490 में 5 युवक सवार होकर रायपुर की ओर निकले थे. इसी दौरान रायपुर से जगदलपुर आ रही पायल ट्रैव्हल्स की बस ने गलत दिशा में आकर कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार-बस की भिड़ंत में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया. दो युवकों के शव कार में फंसी थी, जिन्हें 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.बस का चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 5 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.

दुर्ग में सरकारी गाड़ी ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत

इस सड़क हादसे में पुलिस जवान अभिषेक सेठिया की भी मौत हो गयी. दरअसल ये जवान बीते दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों पर था. इस जवान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए जंगल से एक संदेश भेजा था. आज इसकी मौत की खबर लगते ही बस्तर में मातम छा गया. सभी अपने व्हाट्सएप स्टेटस के अलावा अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर इसकी वीडियो डालकर श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे.

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details