छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आम जनता भुगत रही राजस्व निरीक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का खामियाजा - राजस्व निरीक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का खामियाजा

राजस्व निरीक्षक संघ सड़क पर उतर आया है. पूरे प्रदेश के साथ बस्तर संभाग में भी राजस्व निरीक्षकों के इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है.

राजस्व निरीक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल

By

Published : May 29, 2019, 11:40 PM IST

जगदलपुर :दुर्ग जिले के राजस्व निरीक्षक कुंदन शर्मा पर अनियमितता बरतने को लेकर हुई कार्रवाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस कार्रवाई के खिलाफ राजस्व निरीक्षक संघ सड़क पर उतर आया है. पूरे प्रदेश के साथ बस्तर संभाग में भी राजस्व निरीक्षकों के इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है.

राजस्व निरीक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल

दरअसल, बारिश से ठीक पहले कई जरूरी काम राजस्व निरीक्षक के भरोसे होते हैं, लेकिन अचानक इनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से सभी काम लंबित हैं. वहीं राजस्व निरीक्षकों का जिले के तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी है.

दुर्ग के अनुविभागीय अधिकारी ने वन अधिकार पट्टा वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई गलती को लेकर उस पर FIR दर्ज करवाकर उसे जेल भेज दिया था. इस बात से पूरे प्रदेश भर में राजस्व निरीक्षक संघ के कर्मचारी एसडीएम के इस रवैया से भड़के हुए हैं और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं.

इधर, राज्य सरकार की तरफ से भी उनकी मांगों पर कोई खास तवज्जों नहीं दिया जा रहा है. इसकी वजह से उनकी हड़ताल जारी है, लेकिन इस हड़ताल का खामियाजा अपने जमीन का सीमांकन कराने तहसील पहुंच रहे आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details