जगदलपुर:छत्तीसगढ़माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से शनिवार को घोषित हुए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद टॉपर्स में दोगुनी खुशी देखी जा रही है. क्योंकि जिले में टॉप करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने की घोषणा की थी. बस्तर जिले में 12वीं की छात्रा प्रिया निषाद ने टॉप किया है. प्रिया ने बायोलॉजी विषय में 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा प्रिया के टॉप करने से परिवार और स्कूल में काफी उत्साह का माहौल है. बेटी की इस उपलब्धि से प्रिया के पिता काफी खुश हैं. वे बेटी को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि स्कॉलरशिप के माध्यम से उनकी बेटी के इस सपने को साकार करने में सहयोग करें. (top rank in 12th board cgbse )
बस्तर की प्रिया निषाद ने बोर्ड में किया टॉप: जगदलपुर शहर के अनुपमा चौक में रहने वाली प्रिया के पिता शहर के सब्जी मार्केट में सब्जी बेचने का काम करते हैं. वे बेटी की इस सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी प्रिया पढ़ाई में पहले से ही होशियार है. आठवीं और दसवीं में भी मेरिट में पास हुई और 12वीं में 92.40% लाकर उसने अपने परिवार का सिर ऊंचा कर दिया है. मेरी तीन बेटी और एक बेटा है, तीनों बेटी में प्रिया निषाद सबसे बड़ी बेटी है. शुरू से पढ़ाई के साथ-साथ घर संभालने का भी काम करती है, साथ ही अपने भाई और दोनों बहन को भी पढ़ाती है. प्रिया को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो और कोई कमी ना हो इसलिए पूरी कोशिश की. कोशिश का नतीजा रहा कि बेटी ने पूरे जिले में टॉप किया है".