छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन इफेक्ट:बेवजह घूमने वाले 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वाहन जब्त

जगदलपुर में धारा 144 लागू होने के बावजूद कुछ लोग बेवजह शहर भ्रमण कर शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 13 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. इसके साथ ही इनकी बाइक को भी जब्त की गई है.

jagdalpur action in lockdown
जगदलपुर में कर्फ्यू का उल्लंघन

By

Published : Mar 30, 2020, 1:22 PM IST

जगदलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे जंग के बीच कुछ लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद कुछ लोग बेवजह शहर भ्रमण कर शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने सोमवार को ऐसा करने वाले 13 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. इसके साथ ही इनकी बाइक को भी जब्त किया गया है.

जगदलपुर में कर्फ्यू का उल्लंघन

कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और खरीददारी करने के नाम पर बेवजह शहर में घूम रहे हैं. 13 युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गयी है और न्यायिक रिमांड में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं इनके पास से जब्त वाहनों को यातायात पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया

इन 13 लोगों के अलावा शहर के अन्य दो व्यवसायियों पर भी कोतवाली पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. तय समय के बाद भी अपनी संस्थानों को खोल कर रखने की शिकायत मिलने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details