छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नए साल के स्वागत में कोरोना गाइडलाइन और कानून का रखा जाएगा ख्याल - preparations for New Year celebration in Jagdalpur

जगदलपुर में नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए 19 फिक्स प्वाइंट लगाने के साथ 5 पेट्रोलिंग पार्टी की भी तैनाती की गई है, जिससे नववर्ष पर किसी तरह की कानून व्यवस्था भंग ना हो.

Police in Jagdalpur
जगदलपुर में पुलिस की नजर

By

Published : Dec 31, 2020, 7:57 PM IST

जगदलपुर: नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. होटलों, रेस्टोरेंट में जश्न की पार्टियां तय होने लगी है. घरों में किस तरह के आयोजन होंगे लोग इसकी तैयारियों में भी जुट गए हैं. पुलिस भी हुड़दंगियों को रोकने के लिए रणनीति बनाने लगी है. चिन्हित स्थानों पर माहौल बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अलर्ट रहेगी. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है. पुलिस के मुताबिक शहर में किसी तरह की शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए 19 फिक्स प्वाइंट लगाने के साथ 5 पेट्रोलिंग पार्टी की भी तैनाती की गई है, जिससे नववर्ष पर किसी तरह की कानून व्यवस्था भंग ना हो.

आयोजककर्ता के लिए गाइडलाइन जारी

सीएसपी ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है, इसी कड़ी में बस्तर पुलिस ने आयोजककर्ताओं को तलब करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों में कम से कम लोगों को शामिल करने के दिशा निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही आयोजककर्ता को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत भी दी गई है.

19 फिक्स प्वाइंट 5 पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती

सीएसपी ने बताया कि बस्तर पुलिस के द्वारा शहर में 19 फिक्स प्वाइंट बनाए गए हैं. शाम होते ही सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात हो जाएंगे. वहीं 5 पेट्रोलिंग पार्टियां संदिग्ध स्थानों पर नजर बनाए रखेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर के गली मोहल्लों में किसी तरह की कोई हुड़दंग न हो इसके लिए बाइक स्कॉर्ट की तैनाती भी की जा रही है.

पढ़ें: जशपुर: नये साल के जश्न पर विवाद, आदिवासी नेता ने जताई आपत्ति

महिलाओं और आम लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली जिम्मेदारी

सीएसपी ने बताया कि महिला और आम लोगों की सुरक्षा बस्तर पुलिस की सबसे पहली प्राथमिकता है और जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बस्तर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं. शहर में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है, इसके अलावा उन्होंने शहर के आसपास कल 1 जनवरी के मौके पर शहर के पार्को और गार्डन में भी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.

साढ़े 12 बजे तक इवेंट करने की इजाजत

शहर के विभिन्न जगहों में आयोजित इवेंट के लिए रात 12:30 बजे तक के ही कार्यक्रम संचालन करने की अनुमति दी गई है और कार्यक्रमों में क्षमता से अधिक यानी कि 50% ही लोगों को सम्मिलित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा नए साल को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details