बस्तरःजगदलपुर में यातायात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को वेयर हाउस के चावल को खाली कराने के लिए अलग-अलग गाड़ियों से देवड़ा की ओर ले जाया गया था और काम पूरा होने के बाद सभी मजदूरों को एक ही ट्रक मे भेजा जा रहा था. मजदूरों की संख्या लगभग 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है.
यातायात विभाग के अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान चालानी कार्रवाई कर ट्रक को पकड़ा है. शासन की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बस्तर के आदिवासियों को भेड़ बकरियों की तरह गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा है.