छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे मजदूर, मालिक के खिलाफ कार्रवाई - Social distancing infringement case

जगदलपुर में यातायात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. इस लापरवाही पर गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Police caught truck full of laborers in Jagdalpur
मजदूरों से भरे ट्रक पर कार्रवाई

By

Published : Apr 16, 2020, 12:18 AM IST

बस्तरःजगदलपुर में यातायात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को वेयर हाउस के चावल को खाली कराने के लिए अलग-अलग गाड़ियों से देवड़ा की ओर ले जाया गया था और काम पूरा होने के बाद सभी मजदूरों को एक ही ट्रक मे भेजा जा रहा था. मजदूरों की संख्या लगभग 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है.

मजदूरों से भरे ट्रक पर कार्रवाई

यातायात विभाग के अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान चालानी कार्रवाई कर ट्रक को पकड़ा है. शासन की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बस्तर के आदिवासियों को भेड़ बकरियों की तरह गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा है.

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 'इस लापरवाही पर गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं संक्रमण के खतरे के बावजूद मजदूरों को एक साथ ले जाने पर वेयर हाऊस विभाग के अधिकारीयों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. वहीं बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारीयों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न दोहराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details