जगदलपुर: शहर के एक पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों से मारपीट की गई है, मारपीट का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस युवक की रिपोर्ट पर गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है.
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि 'शनिवार शाम के वक्त जब शहर में तेज बारिश हो रही थी और ओले गिर रहे थे तब सभी कर्मचारी केबिन के अंदर आ गए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन में पेट्रोल भराने पहुंचा और वहां कर्मचारी नहीं होने से केबिन में घुसते साथ कर्मचारियों से अपशब्द कहने लगा. कर्मचारियों ने युवक को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि बारिश की वजह से वे अंदर बैठे हैं, लेकिन युवक ने रौब दिखाते हुए सभी कर्मचारी को नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी और बुरी तरह से पिटाई कर दी'.