जगदलपुर :जिन मरीजों को कोरोना से राहत मिलने के बावजूद शरीर में कुछ तकलीफें हैं, उन्हें पोस्ट कोविड उपचार (Post covid treatment) से राहत मिल रही है. डिमरापाल अस्पताल (Dimarapal Hospital) में ऐसे मरीजों के उपचार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल आजाद और कोविड प्रभारी डॉ नवीन दुल्हानी ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयासों से लगभग चार महीने पहले यह सुविधा प्रारंभ की गई है. इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है.
पोस्ट कोविड मरीजों को मिल रहा बेहतर ईलाज
उन्होंने बताया कि जब से कोरोना की दूसरी लहर प्रारंभ हुई है, तब से ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिन्हें सांस लेने में समस्या, छाती में दर्द, कमजोरी और मानसिक तनाव की समस्या है. ऐसे मरीजों के उपचार के लिए यहां डेमोंस्ट्रेटर डॉ. एप्रशांत, छाती रोग, टीबी रोग और श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा मरकाम, नेत्र रोग विशेषज्ञ टीसी आडवाणी, डॉ. मणीकिरण कुजूर, मनोचिकित्सक डॉ. वत्सला, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. कुलदीप भारद्वाज की सेवाएं ली जा रही है. पोस्ट कोविड मरीजों को काफी राहत भी मिल रही है. पिछले 4 महीनों में 200 से अधिक पोस्ट कोविड मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं.