दंतेवाड़ा : बचेली के रहने वाले युवक को सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. इस युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो शेयर किया (porn videos in social media)था. जिसके बाद NCRB दिल्ली की रिपोर्ट पर 15 अप्रैल को गिरफ्तार करके युवक को जेल भेजा गया. इस मामले में दिल्ली से दंतेवाड़ा पुलिस को टिप मिली थी कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट अपलोड किया है.
क्या है पूरा मामला : इस मामले में एन.सी.आर.बी नई दिल्ली से बचेली पुलिस (Big action of Dantewada Bacheli police ) को साइबर टीप मिली. कि दिनांक 25.06.2021 से 04.02.2022 तक लगातार 17 बार टाइप 2 बचेली के युवक ने नाबालिग बालक बालिका की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है. साइबर लाइन की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 28 /2022 धारा 67 (ख) आई.टी.एक्ट एवं धारा 15 (2) पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया.