छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा बचेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक गिरफ्तार - One arrested in Dantewada porn video case

दंतेवाड़ा में लगातार अश्लील वीडियो सोशल मीडिया (porn videos in social media)में पोस्ट कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी ने आठ महीनों में कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किए थे.

Big action of Dantewada Bacheli police
दंतेवाड़ा बचेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 16, 2022, 4:44 PM IST

दंतेवाड़ा : बचेली के रहने वाले युवक को सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. इस युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो शेयर किया (porn videos in social media)था. जिसके बाद NCRB दिल्ली की रिपोर्ट पर 15 अप्रैल को गिरफ्तार करके युवक को जेल भेजा गया. इस मामले में दिल्ली से दंतेवाड़ा पुलिस को टिप मिली थी कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट अपलोड किया है.

क्या है पूरा मामला : इस मामले में एन.सी.आर.बी नई दिल्ली से बचेली पुलिस (Big action of Dantewada Bacheli police ) को साइबर टीप मिली. कि दिनांक 25.06.2021 से 04.02.2022 तक लगातार 17 बार टाइप 2 बचेली के युवक ने नाबालिग बालक बालिका की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है. साइबर लाइन की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 28 /2022 धारा 67 (ख) आई.टी.एक्ट एवं धारा 15 (2) पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आईपी एड्रेस से आरोपी पकड़ाया :आरोपी के IP एड्रेस, VPN सर्वर डीकोट करके मोबाइल नम्बर पुलिस ने हासिल किया. इसके बाद 15 अप्रैल को मोबाइल ट्रैस करके बचेली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद युवक ने अश्लील वीडियो पोस्ट करना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल जब्त करके उससे अश्लील कंटेंट डिलीट किए. साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को दंतेवाड़ा जेल दाखिल करा दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details