जगदलपुर: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की शुरुआत हो चुकी है. हर रोज शहर के दंतेश्वरी मंदिर परिसर में फूल रथ की परिक्रमा के साथ आदिवासी विकास विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शाम के वक्त लगातार हो रही बारिश आयोजनों में बाधा (Negligence in the arrangement of Bastar Dussehra) डाल रही है. विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व में लाखों की संख्या में पहुंचे लोग भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाते है. बारिश आदिवासी विकास विभाग की आधी अधूरी तैयारी की पोल खोल रही है.
यह भी पढ़ें:बस्तर दशहरा पर्व पर पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन: गुरुवार रात को भी दंतेश्वरी मंदिर के परिसर में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. लेकिन इस दौरान हुई मूसलाधार बारिश ने इस कार्यक्रम में बाधा डाल दिया. हालांकि इस दौरान कार्यक्रम जारी रहा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बस्तर के आईजी, कमिश्नर, बस्तर कलेक्टर और बस्तर एसपी भी शामिल हुए. भारी बारिश की वजह से गीले त्रिपाल के नीचे बैठकर इस पूरे आयोजन को लोग देखते रहे.
कलेक्टर ने कमेटी के सचिव को लगाई फटकार: इस दौरान इस कार्यक्रम के दर्शक तो भारी बारिश के वजह से उठकर चले गए. लेकिन मुख्य अतिथि और जिले के सभी बड़े अधिकारी बकायदा त्रिपाल के नीचे इस आयोजन का लुफ्त उठाते रहे. हालांकि बाद में टेंपल कमेटी के बदइंतजामी को लेकर कलेक्टर ने कमेटी के सचिव को फटकार भी लगाई.