छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल को नक्सलियों का समर्थन - Naxalites issued press note

अब नक्सली छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की आवाज बनने की कोशिश कर रहे हैं.इसी कड़ी में उन्होंने कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Naxalites support to workers strike in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल को नक्सलियों का समर्थन

By

Published : Aug 20, 2022, 6:45 PM IST

बस्तर : नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने एक प्रेस नोट जारी करके आगामी 22 अगस्त से प्रदेशभर में कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करने की बात कही (Naxalites support to workers strike in Chhattisgarh) है. जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने लिखा (Naxalites issued press note) है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन द्वारा आगामी 22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल का दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी समर्थन करती है. इसके अलावा नक्सलियों ने इनकी मांगों को मानने तक हड़ताल खत्म नहीं करने की बात कही (Jagdalpur Naxalite Appeal) है.


सभी वर्गों से साथ देने की अपील : इसके अलावा नक्सलियों के एसजेडसी ने राज्य के सभी कर्मचारियों अधिकारियों और शिक्षकों से आह्वान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने, राज्य के तमाम मजदूर संगठनों, किसान संगठनों, जनवादियों और मानव अधिकार संगठनों से भी अपील करते हुए इस हड़ताल को सफल बनाने की बात कही है.नक्सलियों के जारी प्रेस नोट में लिखा गया है कि नक्सली कर्मचारी फेडरेशन से आह्वान करती है कि हड़ताल को तोड़ने, हड़तालियों को दिग्भ्रमित करने, नेताओं में फूट डालने, लालच देने, नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देने की सरकारी कोशिशों को नाकाम करें और हड़तालियों का हौसला बुलंद रखने की बात कही है.


क्यों कर रहे हैं कर्मचारी हड़ताल : दरअसल छत्तीसगढ़ में आगामी 22 अगस्त से अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. जिसे देखते हुए नक्सलियों ने यह प्रेस नोट जारी किया है.जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए सभी संगठनों और वर्ग से इसे सफल बनाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details