बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने जनअदालत का वीडियो स्थानीय मीडिया को जारी किया है. इस वीडियो में नक्सली किस तरह से जन अदालत लगाते हैं और अपने दोषी को सजा सुनाते हैं, इसको लेकर पहली बार इस इलाके से नक्सलियों का यह वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर जन अदालत लगाकर नक्सली संगठन ने वीडियो और तस्वीरें मीडिया में जारी की है. इस वीडियो में जीवन नाम के सरेंडर नक्सली के खिलाफ पुलिस मुखबिरी के शक में जन अदालत लगाकर फैसला सुनाया गया. surrendered Naxalites leaving alive in Jan Adalat
बस्तर में सरेंडर नक्सली का अपहरण: कुछ दिन पहले नक्सली संगठन के चेरला एरिया कमेटी ने सरेंडर नक्सली जीवन का अपरहण कर लिया था. उसके बाद उसे अपने साथ जंगल ले गए. वहां अपने साथ 3 दिनों तक रखने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक जन अदालत लगाया. बताया जा रहा है कि इस जन अदालत में माओवादी लीडर आजाद के नेतृत्व में प्रमुख नक्सली कमांडर मधु, अरुणा, रंजीता और छत्तीसगढ़ में सक्रिय कई बड़े नक्सली लीडर भी मौजूद रहे. इस जन अदालत में सरेंडर नक्सली जीवन से पूछताछ की गई और पुलिस के लिए मुखबिरी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. Jan Adalat in bastar