छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ नक्सलियों का खुला खत, कहा 'पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गए हैं मंत्री' - लखमा के खिलाफ माहौल का असर

बीजापुर में नक्सलियों ने मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ विज्ञप्ति जारी की है. इस विज्ञप्ति में कवासी लखमा को आदिवासी विरोधी बताते हुए कार्यक्रमों का विरोध करने को कहा गया (Naxalites accuse minister Kawasi Lakhma) है.साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Serious allegations against Minister Kawasi Lakhma
मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप

By

Published : May 7, 2022, 2:14 PM IST

बीजापुर :नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप (Serious allegations against Minister Kawasi Lakhma) लगाया है. नक्सलियों ने कवासी लखमा को पूंजीपतियों का कठपुतली बताया है. वहीं मंत्री कवासी लखमा पर आदिवासी संस्कृति को खत्म करने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों ने मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. जिसमे लखमा को लेकर कई तरह की बातें लिखी गई है. इस विज्ञप्ति में नक्सलियों ने कवासी लखमा को आदिवासी विरोधी करार दिया है. नक्सलियों ने मंत्री कवासी लखमा पर आदिवासी संस्कृति को खत्म करके हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने जारी की विज्ञप्ति : दक्षिण सब जोनल ब्यूरो (South Sub Zonal Bureau of Bastar) की नई प्रवक्ता समता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंत्री कवासी लखमा को लेकर कहा कि '' लखमा आदिवासी विरोधी हरकतें कर रहें हैं और वो पूंजीपतियों के हाथों में खेल रहे हैं. नक्सली लीडर ने मंत्री लखमा के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का आव्हान जनता से किया है .साथ ही कहा है कि मंत्री लखमा देशी और विदेशी पूंजीपतियों के साथ सांठगांठ करके बस्तर की प्राकृतिक संपदा और संसाधनों को बेच रहें हैं. जब से मंत्री कवासी लखमा सत्ता के अंग बने हैं, वह आदिवासियों का दमन कर रहें हैं.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ नक्सलियों का खुला खत

ये भी पढ़ें-आदिवासी पुलिस और नक्सली दोनों की गोली खाता है: कवासी लखमा

लखमा के खिलाफ माहौल का असर : माओवादियों की इस बयान के बाद लखमा की सुकमा विधानसभा सीट पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं सिलगेर में कैंप विरोध में हुए हादसे के बाद अब तक ग्रामीणों को मिलकर उनके हालचाल नही जानना भी इस विज्ञप्ति से जोड़ कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details