बीजापुर :छत्तीसगढ़ पुलिस (Naxalite arrested in Bijapur) ने माओवादियों के घर वापसी को लेकर बड़ा अभियान चलाया है. इससे प्रभावित होकर कई हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. बावजूद इसके कुछ नक्सली नेता भोले भाले ग्रामीणों को गुमराह करने में जुटे हैं. बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान (Anti-Maoist campaign in Bijapur) जोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में थाना पामेड़ और कोरबा 204 की संयुक्त टीम जारपल्ली की ओर सर्चिंग अभियान में निकली थी. अभियान के दौरान जारपल्ली से पामेड़ एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी देवा उर्फ दीपक को घेराबंदी करके पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था.
ये भी पढ़ें-बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब