दंतेवाड़ा : मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ में इस बार नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी. आपको बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण मंदिर के कपाट नवरात्रि के दौरान बंद रहे. लेकिन इस बार कोरोना महामारी कंट्रोल में है. लिहाजा माता के दरबार को भक्तों के लिए दोबारा खोला गया है. नवरात्रि को लेकर मंदिर कमेटी ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.दूरदराज से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए भी मंदिर कमेटी ने व्यापक प्रबंध किए हैं. जिसमे रास्ते में कई जगह पर पंडाल और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है.
इंक्यावन सौ दीपक होंगे प्रज्जवलित : इस बार मां दंतेश्वरी के दरबार में इंक्यावन सौ दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे. जिसकी तैयारी को लेकर दूर-दूर गांव भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. मां दंतेश्वरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बार मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं. लिहाजा श्रद्धालुओं को मां दंतेश्वरी के दर्शन आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. इसके लिए मंदिर कमेटी ने एक वीआईपी गेट भी बनाया है. जिसमे एक हजार रुपए चार्ज देकर 4 व्यक्ति माता के दर्शन कर सकते हैं. जिन भक्तों को जल्दी माता के दर्शन लाभ लेने हैं उनके लिए ये व्यवस्था ठीक है.