छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लखमा के विदेश दौरे पर जोगी के बाद बीजेपी का वार, कहा - 'ठंडी जगह घूमने गए हैं कवासी' - केदार कश्यप और कवासी लखमा

प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा एक हफ्ते के कनाडा दौरे पर हैं.इस पर लखमा पर पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि, 'छग में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है,लखमा ठंडी जगह घूमने गए हुए हैं'.

पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप

By

Published : Jun 16, 2019, 9:45 AM IST

जगदलपुर : उद्योग मंत्री कवासी लखमा का विदेश दौरा विवादों में घिरता नजर आ रहा है. अजीत जोगी के बाद अब पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने लखमा के कनाडा दौरे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, 'कवासी ऐसी जगह निवेशकों की तलाश में गए हैं जहां ऑटोमोबाइल की कोई बड़ी कंपनी नहीं है'.

पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का लखमा पर वार

दरअसल, प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा एक हफ्ते के कनाडा दौरे पर हैं, इस दौरान वो वहां निवेशकों को बस्तर आमंत्रित करेंगे. लखमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि, ऑटोमोबाइल सेक्टर में विदेशी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में व्यापार को लेकर MoU किया गया है.

जोगी ने भी साधा था निशाना
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रमुख अजीत जोगी ने इस पर लखमा पर निशाना साधते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, 'कनाडा में ऑटोमोबाइल सेक्टर का नट-बोल्ट भी नहीं बनता वहां लखमा बेहतर व्यापार की संभावनाएं तलाशने गए हुए हैं.

'गर्मी बढ़ने के चलते ठंगी जगह गए हैं लखमा'
जोगी के बाद अब प्रदेश के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने भी उद्योग मंत्री कवासी लखमा की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि, 'छग में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिस वजह से लखमा ठंडी जगह घूमने गए हुए हैं'.

'आदिवासियों के आंदोलन के समय विदेश गए मंत्री'
केदार कश्यप ने कवासी लखमा की विदेश यात्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'हमारे बस्तर के मंत्री उस समय विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं जब हमारे समाज का एक बड़ा तबका अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा होता है'.

'कनाडा में ऑटोमोबाइल की कोई बड़ी कंपनी नहीं'
केदार ने भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में विदेशी निवेशक तलाशने की बात पर सवाल करते कहा कि, 'कनाडा में इस व्यवसाय से जुड़ी कोई बड़ी कंपनी नहीं है, लेकिन लखमा कनाडा प्रवास पर हैं, जिससे कांग्रेस के दोहरी मानसिकता का पता चलता है.

बस्तर से एक ही मंत्री होने पर कांग्रेस को घेरा
बस्तर से इकलौते मंत्री कवासी लखमा पर दबाव में काम करने के सवाल पर भी केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि, 'जब भाजपा की सरकार थी तो बस्तर से ही तीन मंत्री हुआ करते थे, लेकिन कांग्रेस राज में बस्तर से केवल एक मंत्री है और उनकी भी कार्यशैली को देखकर समझ आता है कि कांग्रेस सरकार की बस्तर के विकास के प्रति सोच कैसी है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details