जगदलपुर:प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर जहां कांग्रेस ने इन 2 सालों को जनता के लिए बेमिसाल बताया है. वहीं भाजपा के नेता व पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सरकार के इन 2 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया है. कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और जनता को धोखा देने वाली सरकार बताया है. जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के नेताओं ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार के 2 सालों की विफलता बतायी.
बस्तर में केदार कश्यप की प्रेस कॉन्फ्रेंस पढ़ें- छत्तीसगढ़ में किसान खुश, सरकार ने पूरे किए वादे: रविंद्र चौबे
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल है, इन 2 सालों में ना ही कोई विकास कार्य हुए और ना ही जनता के हित में सरकार ने कोई काम किया गया. बल्कि इन 2 सालों में शराब माफिया, रेत माफिया, भू माफियाओं को सरकार ने संरक्षण दिया.
घोषणा पत्र के एक भी वायदे पूरे नहीं किये
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को धोखा देकर प्रदेश में सरकार बनाई है और जिन वादों और घोषणा के साथ कांग्रेस ने सरकार बनाई उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है.
बीजेपी के आंदोलन के बाद बांटी गई किस्त
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सिर्फ माफिया राज चल रहा है. जो कि सरकारी तंत्र पर हावी है, कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का झूठा वादा किया, किसानों के साथ भी छल किया, भाजपा के विरोध के बाद किसानों को न्याय योजना के तहत पैसे बांटे गए और अभी तक वह भी पूरे किसानों तक नहीं पहुंचा है.
नहीं हुआ कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन
केदार कश्यप ने सरकार के घोषणा के विषय में बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बस्तर में घोषणा की थी कि जल्द से जल्द कनिष्ठ चयन बोर्ड का गठन किया जाएगा, लेकिन सरकार को बने 2 साल बीत चुके हैं और अभी तक कनिष्ट चयन बोर्ड अपने अस्तित्व में नहीं आ पाया है. बस्तर संभाग में ही 12 हजार से अधिक रिक्त पदों की भर्तियां रुकी हुई है और बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. कांग्रेस सरकार ने 2 साल में बस्तर में ऐसा कोई भी विकास कार्य नहीं किया है जिससे बस्तर वासियों का हित हो ,बल्कि उनके राज में सिर्फ और सिर्फ माफियाओं को संरक्षण प्राप्त हुआ है, जिससे वे तेजी से पूरे छत्तीसगढ़ के इलाके में सक्रिय हो रहे हैं.