छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

2 साल बाद खुला एशिया का सबसे बड़ा बस्तर परिवहन संघ, 3 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, 18 को चुनाव - 18 चुनाव

जगदलपुर: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन, बस्तर परिवहन संघ में 2 साल से जड़ा ताला प्रदेश सरकार ने खोल दिया है. संघ को विधिवत रुप से बहाल करते हुए उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने संघ के कार्यालय का ताला खोला और संघ के सदस्यों को बधाई दी.

2 साल बाद खुला एशिया का सबसे बड़ा बस्तर परिवहन संघ

By

Published : Mar 2, 2019, 6:11 PM IST


कवासी लखमा ने कहा कि, 'चुनाव में मैंने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बस्तर परिवहन संघ बहाल होगा, और आज ये वादा पूरा हुआ.' लखमा ने कहा कि, 'भाजपा शासनकाल में स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र पूर्वक संघ के तीन हजार सदस्यों के रोजी रोटी छीनते हुए 2 साल से संघ के कार्यालय में ताला जड़ दिया था और आज संघ फिर से अपने पुराने अस्तित्व लौट चुका है.

वीडियो


18 मार्च को चुनाव
लखमा ने कहा कि 5 मार्च से संघ में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 18 मार्च को चुनाव किया जाएगा और 20 मार्च से संघ के सदस्यों द्वारा फिर से इस संघ का संचालन किया जाएगा.


लखमा ने साधा निशाना
मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व विधायक संतोष बाफना और मंत्री केदार कश्यप को आड़े हाथ लेते हुए कहां की भाजपा के शासनकाल में इन्होंने साजिश रचते हुए बस्तर परिवहन संघ को बंद करवा दिया था, जिससे इस संघ के तीन हजार सदस्य एवं उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. ट्रकों के नहीं चलने की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.


कांग्रेस ने किया था वादा
चुनाव के दौरान कांग्रेस ने यह वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो बस्तर परिवहन संघ बहाल होगा और फिर से संघ के सदस्य द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा. लखमा ने कहा कि उद्योग मंत्री के नाते मुझे आज संघ का ताला खोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.


लखमा ने कहा कि 5 मार्च से बस्तर परिवहन संघ में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 18 मार्च को विधिवत रूप से चुनाव संपन्न होगा. संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा बस्तर परिवहन संघ का फिर से संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.


बघेल की तारीफ की
मंत्री लखमा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो वादा किया है वह एक के बाद एक निभाते जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बस्तर परिवहन संघ के साथ ही अब जेल में कैद निर्दोष आदिवासियों को पत्रकारों को व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रिहा करने का वादा भी पूरा किया जाएगा.


बीजेपी पर साधा निशाना
लखमा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ है, वैसे ही देश में भाजपा को साफ करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाना है.


अधिकारी ने क्या कहा
इधर शासन द्वारा संघ के बहाली की सारे दस्तावेज पूर्ण कर लिए गए हैं. 5 मार्च से शुरु होने वाले चुनाव की प्रक्रिया की भी सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने की बात डिप्टी कलेक्टर ने कही है. वहीं डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि इस संघ में एकाधिकार ना हो इसके लिए शासन इनके कार्यप्रणाली में नजर रखेगी और किसी ट्रक मालिकों पर दबाव न बने, इसका भी पूरा ध्यान शासन रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details