कवासी लखमा ने कहा कि, 'चुनाव में मैंने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बस्तर परिवहन संघ बहाल होगा, और आज ये वादा पूरा हुआ.' लखमा ने कहा कि, 'भाजपा शासनकाल में स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र पूर्वक संघ के तीन हजार सदस्यों के रोजी रोटी छीनते हुए 2 साल से संघ के कार्यालय में ताला जड़ दिया था और आज संघ फिर से अपने पुराने अस्तित्व लौट चुका है.
18 मार्च को चुनाव
लखमा ने कहा कि 5 मार्च से संघ में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 18 मार्च को चुनाव किया जाएगा और 20 मार्च से संघ के सदस्यों द्वारा फिर से इस संघ का संचालन किया जाएगा.
लखमा ने साधा निशाना
मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व विधायक संतोष बाफना और मंत्री केदार कश्यप को आड़े हाथ लेते हुए कहां की भाजपा के शासनकाल में इन्होंने साजिश रचते हुए बस्तर परिवहन संघ को बंद करवा दिया था, जिससे इस संघ के तीन हजार सदस्य एवं उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. ट्रकों के नहीं चलने की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
कांग्रेस ने किया था वादा
चुनाव के दौरान कांग्रेस ने यह वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो बस्तर परिवहन संघ बहाल होगा और फिर से संघ के सदस्य द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा. लखमा ने कहा कि उद्योग मंत्री के नाते मुझे आज संघ का ताला खोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.