छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

क्या बस्तर में होनी थी बड़ी नक्सली साजिश! भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ सप्लायर गिरफ्तार - बस्तर में नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई

Explosive supplier arrested in Jagdalpur: नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव बरामद हुआ है. सप्लायर ने बताया कि वे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ एरिया के नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने जा रहे थे.

jagdalpur police arrested accused
जगदलपुर में विस्फोटक सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 1:46 PM IST

जगदलपुर: नक्सलियों की सप्लाई चेन को लेकर बस्तर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करते हुए 9 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बस्तर पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल बरामद किया है. सभी आरोपी विस्फोटक सामग्री को बीजापुर क्षेत्र में खपाने की तैयारी कर रहे थे. (Explosive supplier arrested in Jagdalpur)

जगदलपुर में विस्फोटक सप्लायर गिरफ्तार

इंटेलिजेंस से मिली सूचना पर कार्रवाई:केशलूर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया " शुक्रवार को कोड़ेनार थाना क्षेत्र के काकलूर इलाके में अवैध विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद बस्तर पुलिस की एक टीम बनाकर कार्रवाई के लिए काकलूर क्षेत्र में रवाना किया गया. टीम ने चेक पोस्ट लगाकर जांच शुरू किया.''

बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का टिफिन बम बरामद

बीजापुर के भैरमगढ़ एरिया के नक्सलियों तक पहुंचाना था विस्फोटक:केशलूर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकरने बताया ''बीजापुर के भैरमगढ़ एरिया के नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री देने की प्लानिंग थी. इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर काकलूर-बास्तानार सड़क में विस्फोटक सामग्री लेन-देन करते 9 आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. आरोपियों ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने का जुर्म स्वीकार किया है. पकड़े गए 9 आरोपियों में 5 आरोपी बीजापुर जिले के जांगला क्षेत्र में नक्सल सहयोगी के तौर पर सक्रिय थे. जिसके बाद पुलिस ने सभी 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.''


आरोपियों से जब्त विस्फोटक सामग्री:इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नक्सली सप्लायर्स के कब्जे से 9 बूस्टर 83 mm, 2 बंडल कोडेक्स वायर, 13 नग डेटोनेटर, 3.5 मीटर सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर लगा हुआ एक्सल वायर, बोलेरो गाड़ी, एक बाइक, 7 मोबाइल और 15 हजार रुपये कैश बरामद किया है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 1:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details